Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बीकानेर के गाँव बेलासार मे संस्थान की एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के इंक्यूबिटी श्री वीरेंद्र लुणु के फार्म का भ्रमण कर संस्थान के मार्गदर्शन मे हुई प्रोग्रेस को देखा
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बीकानेर के गाँव बेलासार मे संस्थान की एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के इंक्यूबिटी श्री वीरेंद्र लुणु के फार्म का भ्रमण कर संस्थान के मार्गदर्शन मे हुई प्रोग्रेस को देखा l
श्री वीरेंद्र लुणु बीकानेर में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के द्वारा लाभान्वित होने वाले पहले किसान एवं रेते के धोरो मे समेकित खेती और पशुपालन के साथ मछली पालन भी कर रहे है l वीरेंद्र राष्ट्रीय पशुधन मिशन मे सिरोही बकरी पालन की 500 पशुओ का रेवड पालना चाहते है l अविकानगर से श्री वीरेंद्र लुणु को अविशान भेड़, दुम्बा भेड़, सिरोही बकरी, खरगोश पालन के ऊनत पशुओ का बीकानेर क्षेत्र मे प्रदर्शन हेतु प्रदान किये है जिससे वो बीकानेर मे संस्थान की उन्नति तकनीकी को अपनाकर अन्य इच्छुक किसान को प्रसार करें l श्री वीरेंद्र लुणु ने संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर को बताया कि आपके संस्थान का अच्छा मार्गदर्शन मुझे मिला रहा है ऐसी वजह से मेरी इतनी हिम्मत हुई कि मे ये सब कर पाया और मुझे कई पुरुस्कार भी विभिन्न भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों एवं राज्य सरकार से मिले हैं l
संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने फार्म को भ्रमण कर आवश्यक भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन के लिए दिशा निर्देश दिए l एवं भविष्य में भी संस्थान का सहयोग के लिए आवश्वत किया l साथ मे बीकानेर कैमल अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. ए. साहू, डॉ रामोतार लेघा, इंद्रभूषण कुमार, सत्यवीर सिंह डागी भी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने जानकारी से कराया अवगत l