CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरूक्षेत्रीय परिसर बीकानेर द्वारा मारवाड़ी भेड़ की नेटवर्क प्रोजेक्ट के अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत हिम्मतसर गाँव मे पशु स्वास्थ्य शिविरे एवं किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया l



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के क्षेत्रीय केंद्र मरूक्षेत्रीय परिसर बीकानेर द्वारा गांव हिम्मतसर में अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत आज दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 रविवार को पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान- वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता एवं मुख्य अथितिय में किया गया l

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के मार्गदर्शन मे हिम्मतसर गाँव मे 2000 से ज्यादा भेड़ एवं बकरी के पशुओ मे पीपीआर का टीकाकरण क्षेत्र के वैज्ञानिको एवं पशुधन सहायक द्वारा किया गया l साथ मे 50 अनुसूचित जाति किसान को पशु के लिए आवश्यक वेटरनरी मेडिसिन किट का भी वितरण निदेशक एवं अन्य अथितियों की उपस्थिति मे किया गया l साथ मे पशु स्वास्थ्य शिविर मे पधारे किसानो को वैज्ञानिक तरीके से भेड़-बकरी का पालन पर निदेशक द्वारा सम्बोधन दिया गया l डॉ तोमर ने सभी को एक नस्ल के ही पशु का पालन करने के लिए प्रेरित किया l क्योंकि आप जो पशु पाले है वो किसी एक नस्ल का ना होकर मिक्स है ऐसे पशुओ का लम्बे समय तक पालन करने पर स्वास्थ्य खर्चा व शारीरिक ग्रोथ प्रभावित होती है l इसलिए आप एक नस्ल का ही पशुओ का पालन करते हुई समेकित खेती पर फोकस करें l जिससे आपको वर्षभर आजीविका मिलती रहे l

कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान बीकानेर के निदेशक डॉ ए. साहू ने भी संगोष्ठी मे उपस्थित किसानो को पोषण प्रबंधन पर विस्तार से संवाद किया गया l बताया की आप अविकानगर संस्थान की मदद से घर पर ही पशुओ का संतुलित दाना आहार बना सकते है l जिससे मेमने का प्रबंधन से अच्छा शारीरिक भार प्राप्त कर बेचने पर ज्यादा आय मिल सकती है l कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति नाबार्ड बैंक के डिवीज़नल डिप्टी मैनेजर श्री रमेश ताम्बीया जी द्वारा भी संगोष्ठी मे उपस्थित किसानो को पशु क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी प्रकिया को विस्तार से समझाया l तथा सभी को घर की आर्थिक उन्नति के लिए पशु क्रेडिट बनाकर सही से पैसा का प्रबंधन के साथ बैंक मे शाख बना कर रखे l

कार्यक्रम मे धन्यवाद प्रस्ताव मरूक्षेत्रीय परिसर बीकानेर के अध्यक्ष प्रधानवैज्ञानिक डॉ आर ए लेघा द्वारा सभी को पशु स्वास्थ्य शिविर व गोष्ठी मे सहयोग के धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम के दौरान संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री इन्द्रभूषण कुमार एवं वैज्ञानिको डॉ निर्मला सैनी, डॉ विजय कुमार, डॉ आशीष चोपड़ा, डॉ सत्यवीर सिंह डागी, डॉ अशोक कुमार व श्री के एस गौरव द्वारा भी दोनों कार्यक्रम के सफल संचालन मे पूरा सहयोग दिया गया l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अमरसिंह मीना ने जानकारी से कराया अवगत l



BBLC BBRC