CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर संस्थान द्वारा मालपुरा तहसील के गाँव देशमी मे "विश्व मृदा दिवस" के अवसर पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर द्वारा "विश्व मृदा दिवस" के अवसर पर गाँव देशमी मे तालाब की पाल पर स्थिति सार्वजनिक स्थान पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया l यह हर वर्ष विश्व के खाद्य एवं कृषि संगठन के द्वारा वर्ष 2013 मे लिया गया निर्णय से विश्व भर मे आज मनाया जा रहा है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष डॉ रणधीरसिंह भट्ट ने जागरूकता कैंप मे धरती माँ की हेल्थ पर प्रकाश डालते हुई भारत सरकार के साइल हेल्थ कार्ड अनुसार ही पोषक तत्व उपयोग मे लेने की सलाह दी l जिससे देश मे गिरती मृदा की उपजाऊपन को देशी खाद ओर अन्य वैज्ञानिक तरीके से सुधारा जा सके क्योंकि अत्यधिक रासायनिक खाद एवं कीटनाशक के उपयोग से आज हमारी धरती मां दूषित हो चुकी है l जिसके कारण मानव में नित्य नई-नई आधुनिक शैली की बीमारियां बढ़ती जा रही है l

डॉ भट्ट ने बताया कि संस्थान द्वारा आपको जागरूकता हेतु बहुत उपयोजनाए आपके बीच चलाई जा रही जिससे आपको खेती ओर पशुपालन मे वैज्ञानिक तरीके से कम से कम संसाधनों मे अधिक उत्पादन लिया लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है l आज का युग तकनीकी के साथ विज्ञान का है जिसको आप अपनाकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते है l

जागरूकता कैंप का आयोजन समन्वयक डॉ सुरेशचंद शर्मा द्वारा विस्तार से साइल हेल्थ, आर्गेनिक खेती एवम वैज्ञानिक तरीके से खेती के बारे मे विस्तार से किसानो के सभी प्रश्न का जवाब देकर सम्बोधन दिया l साथ मे संस्थान के टीएमटीसी विभाग प्रभारी प्रधान वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार, तकनीकी स्थानांतरण विभाग प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ रंगलाल मीना, डॉ अमरसिंह मीना द्वारा भी किसानो को साइल हेल्थ के अवसर पर उदारहण स्वरुप संवाद किया गया l इस वर्ष विश्व मृदा दिवस  मानने की थीम "जीवन का आधार - मृदा एवं जल " है जिसको विश्वभर के देशो द्वारा अपने यहाँ मनाया जा रहा है l भारत मे श्री जगदीश वासुदेव के एजीओ सेव साइल मूवमेंट के अंदोलन के बाद लोगो मे जागरूकता के लिए सरकार बहुत कार्य कर रही है l

जगरूकता कैंप मे 75 से ज्यादा किसानो ने भाग लेकर मिट्टी के उपजाऊपन एवं उसके वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन पर  सवाल जवाब करते हुई संवाद आज किया गया

 



BBLC BBRC