Backभाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 9 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे किसान- वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं मेंड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन
भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 9 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे किसान- वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं मेंड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे सेक्टर 18 पर किया गया l संगोष्ठी कार्यक्रम मे मालपुरा नेटवर्क प्रोजेक्ट के प्रधान अंन्वेषक डॉ पी के मलिक ने बताया कि आज संस्थान मे मालपुरा परियोजना मे चयनित गांवो , काटोली धोली, नयागाव, चोरुपुरा, अरनिया ककोड़ ओर हनोतिया के 6 भेड़पालक किसानो को मालपुरा नस्ल की भेड़ मे आनुवंशिकी सुधार के मेंडा वितरण हर वर्ष की तरह नेटवर्क शीप प्रोजेक्ट से कर रहे है l
निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने संगोष्ठी मे उपस्थिति सभी किसान भाई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया l साथ हीसम्बोधन मे कहा कि आप अच्छा पशु पाले जो आपको अच्छा उत्पादन दे l इसके लिए सबसे जरुरी है कि आपका मेडा अच्छी नस्ल का हो, ओर कोशिश करें कि आप परियोजना से जुड़े हुए है तो मालपुरा नस्ल का ही मेंडा प्रजनन के लिए उपयोग करें l इससे आपको रेवड मे अच्छा उत्पादन के साथ अच्छा बाजार भाव भी मिलेगा l अच्छे पशु को हमेशा रेवड मे रखे, नाकारा पशु को जितना जल्दी हो रेवड से बेच दे l पशु अनुवांशिक एवं प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सिद्दार्थ सारथी मिश्रा ने भी किसानो को पशु प्रजनन ओर साल मे विभिन्न किये जाने वाले कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया l संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी दी l