|
|
|
|
|
|
|
Backराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बोरखंडीकलां टोंक की 49 बालक -बालिकाओं का दल का शैक्षणिक भ्रमण 1
भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 07 नवम्बर 2023 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बोरखंडीकलां टोंक की 49 बालक -बालिकाओं का दल अविशान भेड़ का सेक्टर, दुम्बा भेड़ ओर खरगोश इकाई का शैक्षणिक भ्रमण श्री मोहनसिंह तकनीकी सहायक ऐटिक सेंटर द्वारा करवाया गया l
संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर की सोच है कि खेती ओर पशुपालन मे उद्यमीता विकास के लिए गाँव की नवयुवा पीढ़ी को शिक्षा से जागरूक किया जा सकता है l विद्यालय के बालक-बालिकाओं को इसी उदेश्य के लिए कृषि ओर पशुपालन मे रोजगार के विभिन्न अवसर, विभिन्न नस्लों को पालने का उदेश्य एवं भविष्य को लेकर स्टूडेंट्स को लाभान्वित किया गया lभ्रमण के साथ विद्यालय के स्टॉफ सुरेंद्र व्यास, संजय कुमार, ख़ुशीराम गुर्जर व छोटू लाल जाट ने भी संस्थान मे स्टूडेंट्स के भविष्य के अवसर पर विस्तार से चर्चा संस्थान के विभिन्न कर्मचारियों से की गई l संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|