|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे सर्तकता जागरूकता सप्ताह समापन किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 6 नवंबर ,2023 को शाम 5 बजे 'सतर्कता जागरुकता सप्ताह' का समापन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे किया गया lअविकनगर संस्थान के सर्तकता अधिकारी पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट ने बताया की इस बार विजिलेंस अवेयरनेस वीक की थीम "भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे " पर मुख्य प्रसाशानिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार द्वारा प्रशासन मे नैतिकता का उदेश्य पर शानदार लेक्चर्स दिया गया साथ ही भाषण प्रतियोगिता भी सप्ताह के दौरान आयोजित की गई l यह वीक 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक संस्थान मे मनाया गया , जिसमे लेक्चर व भाषाण देने वाले प्रतिभागी को निदेशक द्वारा पुरुस्कृत किया गया l
निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने सभी कर्मचारियों को अपने ओर अपने परिवार, रिस्तेदार ओर आसपास के लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई तथा अपने सम्बोधन मे देशभक्ति की भावना ओर अपने अधिकारों की तरह आम नागरिक के कार्य को बिना भ्रष्टाचार के करने की प्रेरणा व निवेदन सभी को किया गया क्योंकि आप लोगो के ईमानदार होने से ही भारत का लोकतंत्र सच्चे तरीके से देश के नगरीको के हितों ओर विकास को मूर्ति रूप दे पायेगा l
श्री भीम सिंह, प्रसाशानिक अधिकारी द्वारा भी भारत सरकार के भ्रष्टाचार रोकने के पीडपी (PIDPI)पहल के बारे मे विस्तार से सभी कर्मचारियों को बताया गया कि भारत सरकार के विजिलेंस कार्यलय मे बिना पहचान के आप देश के किसी भी ऑफिस मे होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते है उसमे सुचना देने वाले नागरिक की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी l डॉ रणधीरसिंह भट्ट द्वारा सभी को इस सप्ताह मे सहयोग के लिए धन्यवाद ओर आभार प्रकट किया गया l मुख्य वित्त अधिकारी श्री राज कुमार जी द्वारा भी उपरोक्त विषय पर प्रकाश डाला गया l विजिलेंस अवेयरनेस वीक समापन कार्यक्रम का मंच संचालन सी पी टेलर द्वारा किया गया lअविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|