|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मालपुरा जिला टोंक राजस्थान के क्षेत्रीय केंद्र उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गडसा जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के द्वारा राज्य के ट्राइबल गांव मुरिंग उदयपुर लाहौल -स्पीति मे किसान -वैज्ञानिक संवाद का आयोजन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला टोंक (राजस्थान) के रीजनल स्टेशन उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गडसा जिला-कुल्लू हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य के ट्राइबल गांव मुरिंग तहसील उदयपुर जिला -लाहौल स्पीति मे केंद्र की अनुसूचित जनजाति उपयोजना के माध्यम से किसान -वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया l वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम मे संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार, मुख्य वित्तअधिकारी राजकुमार, उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गडसा के प्रभारी डॉ. आर. पुरुषोत्तम, टीएसपी नोडल अधिकारी डॉ. अब्दुल रहीम चौधरी, मुरिंग महिला मंडल की प्रधान एवं चयनित जनप्रतिनिधि गण द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया l कार्यक्रम में पधारे अथितियों का गांववासियो द्वारा ट्राइबल परंपरा से स्वागत सत्कार किया l
कार्यक्रम को सम्बोधन देते हुए निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने सभी को समेकित खेती, बगवानी एवं पशुपालन को आर्गेनिक तरीके से करने पर उसके फायदे व नुकसान के बारे में विस्तार से संवाद किया l कार्यक्रम में महिलाओ की अधिक हिस्सेदारी देखकर बताया कि आपके करना ही हम खेती ओर पशुपालन में सिरमौर है, लेकिन अब ज़माने वैज्ञानिक तरीके से खेती करते हुई आर्गेनिक खेती पर अधिक फोकस करना है l इसलिए आप यहाँ के सेंटर की मदद से संस्थान व परिषद् की कृषि ओर पशुपालन ऊनत तकनीकी को अपना कर अपने गाँव मे उद्यमीता का विकास कर अपने परिवार को इकोनॉमिक स्तर पर उठा सकते है l आप खेती ओर पशुपालन के वैल्यू एडेड उत्पाद का निर्माण करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते है l इस पर आपको संस्थान से जरुरी प्रशिक्षण इस टीएसपी परियोजना के माध्यम ले सकते है l
टीएसपी नोडल अधिकारी डॉ अब्दुल रहीम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में 40 से ज्यादा ट्राइबल लाभार्थियों ने भाग लिया l जिनको कार्यक्रम के अथिति द्वारा सभी को आटोमेटिक स्प्रे मशीन, छाता एवं प्राइनिंग कैची आदि का वितरण टीएसपी बजट से किया गया l डॉ रजनी चौधरी द्वारा कार्यक्रम मे मंच संचालन का कार्य किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गालाल वर्मा , बेलीराम एवं सेंटर के कर्मचारियों ने पूरा सहयोग व योगदान दिया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी से मीडिया को अवगत कराया गया l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|