Backसंस्थान में ध्वनि प्रदूषण मुक्त इको फ्रेन्डली जनरेटर की स्थापना
संस्थान पिछले वर्ष से बड़ी संख्या में प्रयोगषालाओं, भवनों आदि के नवीनीकरण के एक नए आयाम को छू रहा है एवं दूसरी तरफ संस्थान में मूलभूत सुविधाएँ भी स्थापित की जा रही है।
संस्थान पिछले कई वर्षों से विद्युत कठिनाई से जूझ रहा था। इस कठिनाई को दूर करने के लिए संस्थान के निदेषक डाॅ सैयद मोहम्मद खुर्षीद नकवी ने संस्थान परिसर में एक ध्वनि प्रदूषण मुक्त इको फ्रेन्डली 380 के. वी. ए. का जरनेटर सेट का उद्घाटन किया। इससे संस्थान की सभी प्रयोगषालाओं एवं भवनों को बिना व्यवधान के विद्युत आपूर्ति होगी तथा संस्थान के अनुसंधान कार्यों में अधिक तीव्रता लाई जा सकेगी।