Backसंस्थान की फॉर्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत गरजेडा गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं जागरुकता के लिए किसानो के लिए रात्रि -चौपाल का आयोजन किया l
भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत चयनित गांव गरजेड़ा मे 05 अक्टूबर शाम 6.00 बजे को पशु स्वास्थ्य-शिविर एवं उन्नत खेती एवं पशुपालन मे जागरुकता के लिए रात्रि -चौपाल का आयोजन किया गया l किसान हितेषी निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर के मार्गदर्शन मे फार्मर फर्स्ट मे चयनित सभी गांव मे पशुपालन एवं खेती सम्बंधित सलाह किसानो को देने के लिए यह आयोजन किया गया l निदेशक का मानना है कि किसान के द्वार अच्छी खेती एवं पशुपालन तकनीकी प्रदर्शन से किसानो मे अपनाने की ज्यादा सम्भवना है l
फॉर्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी उपस्थित किसानो को बताया कि फार्मर फर्स्ट परियोजना द्वारा भैंस ओर गाय मे उच्च उत्पादन क्षमता के नर का सीमान से चयनित गांव मे कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा, दोनों सीजन की फसलो की ऊनत किस्मो का वितरण के माध्यम से किसान के गांव प्रदर्शन लगाना, फलदार बागवानी, भेड़ -बकरी ओर खरगोश पालन ईकाई का गांव मे प्रदर्शन, पशु स्वास्थ्य शिविरे, प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से किसानो की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हुई आजीविका मे सुधार इस परियोजना का उदेश्य है l
डॉ. सुरेश चंद शर्मा, डॉ लीलाराम गुर्जर ओर डॉ रंगलाल मीना द्वारा रात्रि चौपाल मे सरसो, चना एवं गेहूं की एरिया के हिसाब से रोग-प्रतिरोधी ऊनत किस्म का चयन, बीज उपचार एवं विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए देशी व रासायनिक उपचार बताते हुई उपस्थित किसानो के सभी सवालों का जवाब दिया गया l
डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा, डॉ सृष्टि सोनी ओर फार्मर फर्स्ट की पशुधन सहायक टीम द्वारा चौपाल मे पधारे सभी किसानो की पशु-स्वास्थ्य शिविर समस्या सुनकर उनका उपचार कर दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया l साथ मे मिनरल्स मिक्सर पाउडर एवं ईट का भी वितरण किया ओर जरुरी सावधानी के लिए सलाह किसानो दी गई l पशु स्वास्थ्य शिविर मे कुल 699 से ज्यादा पशुधन (480 भेड़, 76 बकरी,114 भैंस एवं 29 गाय आदि) के लिए विभिन्न बीमारियों, पोषक तत्व की कमी की पूर्ति हेतु सलाह साथ 55 पशुपालक को लाभान्वित किया गया l
अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना कार्यक्रम मे सभी को धन्यवाद देते हुई मीडिया को सुचना प्रेषित की l