CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मेहिंदी पखवाड़ासमापन समारोह का आयोजन



 भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे आज शुक्रवार दिनांक 29 सितम्बर,2023 शाम 5.00 बजे को हिंदी पखवाड़ा समारोह के समापन के अवसर पर निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा अध्यक्षता की गई l राजभाषा हिंदी के प्रभारी श्रीमान जेपी मीना ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान हिंदी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे अंताक्षरी प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता,टंकण प्रतियोगिता, शोध पत्र प्रदर्शन प्रतियोगिता एवं  स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l जिसमें संस्थान के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर निर्णायक मंडल द्वारा सर्वोत्तम को पुरस्कृत किया गया है l

निदेशक ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत  करते हुए सभी को देशहित में हिंदी भाषा को अपने काम -काज एवं दैनिक जीवन मे अधिक से अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा बताया कि इस बार हम बहुत ही सौभाग्यशाली रहे कि हमें भारत के उपराष्ट्रपति श्रीमान जगदीप धनखड़जी एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं उपभोक्ता मंत्रालय राज्यमंत्री महोदया साध्वी निरंजन ज्योति जी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हिंदी दिवस पखवाड़े के उद्घाटन दिन व समारोह में मिला l

समापन के अवसर पर निदेशक द्वारा देश के जाने-माने हरितक्रांति के जनक (इंडियन फादर ऑफ़ ग्रीन रेवोलुशन) एवं पूर्व महानिदेशक डॉ एम. एस. स्वामीनाथन के स्वर्गवास के अवसर पर संस्थान के समस्त कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके कार्य को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई l भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में उनके द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण प्रयासों और किए गए महत्वपूर्ण कार्य के द्वारा भारत देश को खाद्यान्न मे आत्मनिर्भर बनाने के कार्य को याद किया गया l

हिंदी दिवस समापन के अवसर पर  डॉ रणधीर सिंह भट्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आईबी कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ सुरेश चंद शर्मा एवं हिंदी विभाग के प्रभारी जगदीश प्रसाद मीना एवं कार्यक्रम का संचालन श्री पिल्लू मीना द्वारा किया गया l स्वरचित कविता पाठ के माध्यम से डॉ. जी गणेश सोनावाने हेड पुश स्वास्थ्य विभाग ने सभी को खूब हंसी से किया मन्त्र मुग्ध l इस अवसर पर स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छता शपथ, विजिलेंस जगरूकता शपथ एवं अविपुंज हिंदी पत्रिका के प्रकाशन का भी विमोचन निदेशक, डॉ अजय कुमार प्रभारी ऊन प्लांट एवं मंचआशीन अथिति द्वारा किया गया l

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान इंद्रभूषण कुमार द्वारा भी स्वरचित कविता पाठ का पाठन करते हुए हिंदी भाषा को देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण बताते हुई डिजिटल माध्यम मे ऑफिस कार्य मे भी अपनाने पर जोर दिया l डॉ रणधीरसिंह भट्ट अध्यक्ष पशु पोषण विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC