CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर की फॉर्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत बस्सी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया l



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत चयनित गांव बस्सी मे संस्थान द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर थीम "स्वच्छता ही सेवा" मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया l फॉर्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर मे आये किसानो के पशुधन जैसे भेड़, बकरी, गाय एवं भैंस की समस्या पर अविकानगर के पशुचिकित्सको एवं वैज्ञानिको द्वारा उपचार कर दवाईयों का निशुल्क वितरण किया l साथ मे मिनरल्स मिक्सर पाउडर एवं ईट का भी वितरण किया l पशु स्वास्थ्य शिविर मे कुल 250 से ज्यादा पशुधन का उपचार करते हुई 35 से ज्यादा पशुपालक को लाभान्वित किया गया l

अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने पशु स्वास्थ्य शिविर मे पधारे किसानो को सम्बोधित करते हुई समेकित खेती पर जोर देते हुई उत्पादों को फार्म से सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाने पर जोर दिया l साथ मे भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी सभी कार्यक्रम (स्वच्छता ही सेवा, मोटे अनाज का भोजन मे उपयोग, मिट्टी की पोषक तत्व की जाँच एवं खेती व पशुपालन को बढ़ावा देने वाली स्कीम को अपनाकर अपने व्यवसाय को उद्यमिता का रूप देना) को अपने गांव व ढाणी तक अपना कर देश को हर क्षेत्र मे सिरोमोर बनाने पर फोकस किया l निदेशक ने सभी किसानो को मिलकर सहकारी समूह का निर्माण करने पर जोर दिया l जिससे खेती एवं पशुपालन के उत्पादों का सही मूल्य किसानों को मिल सके l निदेशक ने सभी को संबोधित करते हुए पशुओं को पोषण प्रबंधन सही तरीके से करने पर जोर दिया l जिससे उनका उत्पादन निरंतर बना रहे एवं उनमें कोई भी पोषक तत्वों की कमी ना रहे l

निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने यह बताया कि वर्तमान में पोषक तत्वों की कमी से  कई समस्याओं का सामना पशुपालन को करना पड़ रहा है एवं क्षेत्र में देखा जा रहा है कि बदलते जलवायु परिवर्तन में कुछ नई बीमारियां भी पशुधन में पैदा हो रही हैं,ऐसे पशुओं का अभी इलाज नहीं है इसलिए समय पर इनको खटीक को बेच दें l जिससे वह बीमारी अन्य जानवरों में न फैले l

पशु स्वास्थ्य शिविर में अविकानगर संस्थान के पशु स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. गणेश जी. सोनावाने, डॉ. अमरसिंह मीना, डॉ. अजीत सिंह महला, डॉ. दुष्यंत कुमार शर्माडॉ रंगलाल मीना, डॉ. सृष्टि सोनी,श्री भीमसिंह प्रसाशनिक अधिकारी एवं फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया l जिस पर अविकानगर की टीम का गांववासियो द्वारा धन्यवाद दिया l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC