|
|
|
|
|
|
|
Backसंस्थान के क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को उन्नत नस्ल के भेड़ एव बकरी पालन इकाई ओर ब्रीडर मेल का वितरण किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के क्षेत्रीय केंद्र मरूक्षेत्रीय परिसर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर द्वारा भारत सरकार की अनुसूचित जाति परियोजना (एसीएसपी) मे दिनांक 27 सितंबर 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र गुड़ामालानी में बाड़मेर जिले के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार को संस्थान की अनुसूचित जाति परियोजना के माध्यम से 24 अनुसूचित जाति किसानो को ऊनत नस्ल की मारवाड़ी नस्ल की भेड़ (14 फीमेल एवं 5मेल) एवं सिरोही बकरी पालन इकाई (14 फीमेल एवं 5 मेल) का उपराष्ट्रपति मोहदय श्री जगदीप धनखड़ जी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्रीमान कैलाश चौधरी जी डॉ हिमांशु पाठक महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीमान हेमाराम चौधरी व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण के उपलक्ष में आयोजित किसान- वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं क्षेत्रीय बाजार अनुसंधान केंद्र के शिलान्यास के अवसर पर वितरण किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर का उद्देश्य है कि उन्नत नस्ल के भेड़ एवं बकरी के पालन से गरीब अनुसूचित जाति किसानो की आर्थिक आजीविका में सुधार होगा l जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपने परिवार को मजबूती दे सके l बाड़मेर जिले के अनुसूचित जाति के 7 किसानों को दो मारवाड़ी मादा भेड़, 5 भेदपालक किसानो को ऊनत मारवाड़ी नस्ल का मेंढा एवम इसी तरह 7 किसानो को दो सिरोही नस्ल की बकरी व 5 किसानो को सिरोही नस्ल का बकरा का वितरण किया गया l मरूक्षेत्रीय परिसर बीकानेर के विभाग अध्यक्ष डॉ रामावतार लेखा एवं डॉ अशोक कुमार वैज्ञानिक व नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति क्षेत्रीय मारूपरिसर बीकानेर ने बताया कि संस्थान के निदेशक के मार्गदर्शन में हम पिछले एक से ज्यादा साल से बाड़मेर में इसी तरह के वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं l
वितरण कार्यक्रम के समय बीकानेर के तकनीकी अधिकारी मदनलाल द्वारा किसानों का सर्वे कर उनको मारवाड़ी नस्ल की भेड़ एवं सिरोही नस्ल की बकरी का वितरण किया गया lअविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|