CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने गांव देशांतरी नाड़ी गुड़ामालानी के प्रगतिशील किसान श्री छगन लाल गोयल के घर पर किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया l



 भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर (मालपुरा जिला -टोंक) निदेशक एवं भ्रमण कार्यक्रम समन्वयक डॉ अरुण कुमार तोमर ने गांव देशांतरी नाड़ी (नयानगर) गुड़ामालानी के प्रगतिशील किसान श्री छगन लाल गोयल के घर पर किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया l

जिसमे गांववासियो ने निदेशक का बाड़मेर परम्परा से स्वागत करते हुए बताया कि आपका हम किसान के द्वार आने पर हमको अत्यंत  ख़ुशी हो रही है l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने श्री छगन लाल के समकलित खेती, बागवानी, देशी मुर्गीपालन, खरगोशपालन, भेड़ -बकरी एवं अन्य पशुओ का पालन से अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त का उदारहण देते हुई बाड़मेर की परिस्थितिकी मे छोटे पशु भेड़ -बकरी एवं खरगोश को आसानी से पाला जा सकता की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई l निदेशक ने प्रगतिशील किसान के फार्म पर आवला व सहजन के पौधे का पौधारोपण करते हुई उनके फायदे मानव ओर पशुधन मे विस्तार से संगोष्ठी मे पधारे किसानो को विस्तार से अवगत कराया l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने संगोष्ठी मे मौजूद सभी किसानो के सभी तरह के सवाल-जवाब का उत्तर दिया l

संगोष्ठी मे उपस्थित किसानो को अधिक से अधिक संख्या मे कृषि विज्ञान केंद्  के पास नये क्षेत्रीय बाजरा अनुसन्धान संस्थान केंद्र, गुड़ामालानी के फाउंडेशन स्टोन (स्थापना दिवस) मे पधारकर आईसीआर नई दिल्ली के राजस्थान मे स्थित संस्थान की प्रदर्शनी अवलोकन करें एवं साथ मे महामहिम भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा दिया गया सम्बोधन से लाभान्वित हो l डॉ तोमर ने बताया कि एक ही जगह आपको देश के प्रसिद्ध कृषि व पशुपालन ऊनत तकनिकीयों की जानकारी मिलेंगे, उसे सभी लाभान्वित होकर होकर अपनी खेती व पशुपालन व्यवसाय को आजीविका मे सफल बनाये l निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने इस संगोष्ठी के माध्यम से सभी किसानों को अधिक से अधिक संख्या में अपनी जानकारी को अन्य किसान भाइयो को प्रसारित करने का निवेदन किया l जिससे 27 सितम्बर को उपराष्ट्रपति मोहदय के साथ देश के केंद्रीय मंत्री श्रीमान नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यमंत्री श्रीमान कैलाश जी चौधरी ओर परिषद के महानिदेशक डॉ हिमांशु जी पाठक के विचारों से गुड़ामालानी के सभी किसान लाभान्वित हो, की आमंत्रण अपील निदेशक द्वारा की गई l

निदेशक के साथ डॉ रणधीर सिंह भट्ट विभाग अध्यक्ष पशु पोषण विभाग, श्री इंद्रभूषण कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारीश्री राजकुमार मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी , डॉ अमरसिंह मीना, डॉ.  सत्यवीर सिंह दांगी व अन्य अविकानगर संस्थान का स्टॉफ मौजूद रहा अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी ने डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l



BBLC BBRC