CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर संस्थान में हिंदी पखवाड़ा समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम



माननीया साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य ओर सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार ने  अविकानगर संस्थान में हिंदी पखवाड़ा समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया lनिदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने पधारे मुख्य अतिथि का संस्थान निर्मित शॉल व ऊन पुष्प गुच्छ डंडी से स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा किसानों के लिए हिंदी में किया जा रहे का कामकाज की जानकारी दी l निदेशक ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि महोदया को संस्थान द्वारा भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर देश के किसानों के लिए किया जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी साझा की l

मुख्य अतिथि महोदया ने हिंदी सप्ताह समारोह में सभी को संबोधित करते हुए हिंदी की विविधतापूर्ण भाषाई ज्ञानकोश को देश के जाने माने कवियों की कविता सुनाकर हिंदी को विश्व पटल की भाषा बनाने पर जोर दियाl माननीया साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा बताया कि मे उस बुंदेलखंड की धरती मे पैदा हुए हु जिसमे देश को कई हिंदी के कवि मिले, जिनकी कविता मुझे जिंदगी मे सदैव मानव हित के कार्य करने की प्ररेना देती है l अंत सभी को हिंदी मे बढ़ावा देने तथा किसानो तक अपने संस्थान ज्ञान को मातृभाषा मे करने निवेदन के साथ अपना सम्बोधन पूर्ण किया l

कार्यक्रम को टोंक सवाईमाधोपुर सांसद श्रीमान सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार त्यागी मालपुरा, डॉ सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, डॉ जी. जी सोनावाने, श्री इन्द्र भूषण कुमार, हिंदी अधिकारी श्री जगदीश मीना,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा हिंदी पखवाड़ा मे अपने विचारों से उपस्थित संस्थान कर्मचारियों को सम्बोधन दिया l कार्यक्रम का संचालन श्री पिल्लू मीना द्वारा किया गया l अविकानगर मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC