CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान अविकानगर में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षउल्लास के साथ किया गया l



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे आमंत्रित अतिथि माननीय श्रीमान कन्हैलाल चौधरी, स्थानीय विधायक मालपुरा -टोड़ारायसिंह विधानसभा ने मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लिया l साथ मे विशिष्ट अतिथियों प्रिंसिपल श्री गिरधर सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालपुरा, श्री ईश्वर सिंह प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय अविकानगर एवं श्री शिवजी लाल बम्बेरवाल आदि ने भी भाग लिया l कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों का डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक ने संस्थान निर्मित शॉल व ऊन के गुलदस्ते से स्वागत किया गया l समाज सदन अविकानगर की ओर से निदेशक एवम लेडीज क्लब अविकानगर की अध्यक्ष श्रीमती पूनम तोमर का भी डॉ एफए खान व श्रीमती अकेला खान उपाध्यक्ष लेडीज क्लब द्वारा स्वागत किया गया l 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अविकानगर संस्थान के केंद्रीय विद्यालयराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, समाज सदन, लेडीज क्लब आदि की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

 कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैलाल चौधरी एवम निदेशक अविकानगर ने भी कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये दी l तथा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को शानदार प्रस्तुती के लिए उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद दिया  तथा   अविकानगर संस्थान द्वारा मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्र की जनता के लिए किया जा रहे प्रयास के लिए निदेशक महोदय का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया l

 दिनांक 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक अविकानगर ने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए झंडारोहन किया l निदेशक महोदय ने अपने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संस्थान हित मे कार्य करने की प्रेरणा दी l साथ ही वर्तमान मे संस्थान की कियाकल्पो को विस्तार से उल्लेख करते हुए देश के प्रधानमंत्री के सपनो का आत्मनिर्भर भारत मे हर देशवाशियो को पूरा योगदान देकर देश का नाम विश्व मे रोशन करने की अपील अपने कर्मचारियों से की l

 निदेशक महोदय ने चंद्रयान 3 की सफलता के लिए सभी अविकानगर वासियो से निवदेन किया कि आप सब दुआ करें कि देश की इस ऐतिहासिक कामयाबी पूरी हो l अविशान भेड़, भेड़ की ऊन से निर्मित मूल्य संवर्धित  उत्पादो, संस्थान क़ो मिले पेटेंट्स, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संस्थान की आठ तकनीकियों को मिली मान्यता, देशभर के विभिन्न राज्यों व केंद्रशाषित प्रदेश के किसानों को दी जा रही प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी, सफलता पूर्वक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, संस्थान की एग्री इनक्यूबेटर केंद्र द्वारा किए जा रहे ऍमओयू एवं देश के विभिन्न वर्ग एवं समुदाय के लिए संस्थान की  भारत सरकार की योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे प्रसार तकनीकी द्वारा उनत नस्ल के भेड़ -बकरी व खरगोश आदि के साथ ऊनत किस्म की खेती ओर बागवानी पर देश के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया  तथा बताया कि आपकी प्रसार तकनीकी और किसानों की सेवा के कारण ही आज आप देश में प्रिंट मीडिया में छाए हुए हैं l इसको निदेशक महोदय ने संस्थान की बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए सभी साथी वैज्ञानिक को निरंतर इस पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया l संस्थान के पशु भेड़, बकरी व खरगोश के माध्यम से हम आने वाले समय मे देश के लोगो को रोजगार देकर मांस की पैदावार बढ़ा सकते हैँ l निदेशक महोदय ने बताया  कि संस्थान के उन्नत नस्ल के पशु की किसानो मे मांग को पूरा करने मे संस्थान द्वारा पुरे प्रयास किये जा रहे हैँ l देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हमारे संस्थान के पशुओ के माध्यम से कैसे अपनी आजीविका कमा सकते हैँ को विस्तार पूर्वक बताया 1

 अंत मे निदेशक महोदय ने संस्थान मे 25 वर्ष पुरे करने वाले कर्मचारियों क़ो सम्मानित करते हुए, सांस्कृतिक संध्या मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, केवी, स्टेट स्कूल समाज सदन, लेडिस क्लब की ओर से आयोजित विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देते हुए उत्साहवर्धन किया l

 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान आईबी कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांस्कृतिक आयोजन की कमेटी के चेयरमैन डॉ विनोद कदम, डॉ अमरसिंह मीना, प्रदीप जाटव,श्रीमती रितेश कुमारी, श्रीमती गरिमा, श्री सुरेश दायमा, श्री धवन एवं श्री सुनील सैनी क़ो भी कार्यक्रम का आयोजन सफलता को पूर्ण करने पर निदेशक एवं धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया एवं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद संस्थान के कर्मचारियों की ओर से  मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया l जिसका सभी अविकानगर वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर मनोरंजन एवं अपने-अपने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉक्टर अमरसिंह मीना ने दी जानकारी1 



BBLC BBRC