CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर संस्थान में शीप हस्बैंडरी डिपार्टमेंट,जम्मू के 10 जिलों से पशु चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत l



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को भेड़ो में सम -मदकालन एवं कृत्रिम गर्भधान के ऊपर 2 से 8 अगस्त तक 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई l जिसमें शीप हस्बैंडरी डिपार्टमेंट,जम्मू के अंतर्गत आने वाले 10 जिलों में से प्रत्येक जिले के 2 पशु चिकित्सक प्रतिभागी ने भाग लिया l इस प्रकार कुल 4 महिलाएं एवं 16 पुरुषों ने जम्मू क्षेत्र से अविकानगर संस्थान में सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आज रजिस्ट्रेशन करा कर भाग लिया l कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अजीत सिंह महला,डॉ.  सत्यवीर सिंह डांगी एवं डॉ. सुरेश चंद शर्मा द्वारा किया जा रहा है l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान की पशु पोषण विभागपशु स्वास्थ्य विभाग, पशु आनुवंशिकी व प्रजनन विभाग, चारा अनुभाग, ऊन विभाग एवं अविकानगर संस्थान के विभिन्न सेक्टरों पर उपलब्ध भेड़-बकरी व खरगोश के पशुओं के बारे में विस्तार से नवीनतम तकनीकों के बारे में पशु चिकित्सकों को संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा अवगत कराया जाएगा l

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने सभी पशु चिकित्सकों से संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाने वाली नवीनतम तकनीकों को अच्छे से सीखने पर जोर दिया l जिससे आप के माध्यम से संस्थान की उन्नत तकनीक क़ो जम्मू के विभिन्न जिलों के किसानों को उपलब्ध हों l तथा भेड़-बकरी पालन के माध्यम से जम्मू के पशुपालन करने वाले किसान अपनी आजीविका कमाने मे सशक्त,सक्षम होकर देश के आत्मनिर्भर भारत में योगदान दे सकें l अविकानगर संस्थान के निदेशक ने जम्मू में भेड़ के मांस की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए संस्थान से अविशान भेड़ को अधिक से अधिक अपनाने पर जोर दिया l जिससे जम्मू क्षेत्र के किसानों की मास की उपलब्धता को कुछ हद तक पूरा किया जा सके l सभी पशु चिकित्सकों से संस्थान के सेक्टर-12 पर 100 से ज्यादा शहतूत के पौधों का पौधारोपण संस्थान में निदेशक एवं फार्म सेक्शन के प्रभारी डॉ सुरेश चंद शर्मा की मौजूदगी में किया गया l जिसमें संस्थान में विभिन्न परियोजनाओं में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने भाग लेकर शहतूत के पौधों का पौधारोपण संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के मार्गदर्शन में किया गया l तथा यह भी शपथ ली कि यहां से जाकर अपने अपने घरों में खेतों में ज्यादा से ज्यादा पौधों का पौधारोपण करके प्रकृति को स्वच्छ बनाने में योगदान देंगे l

कृत्रिम गर्भधान पर आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के समन्वयक डॉ अजीत सिंह महला ने विस्तार से सभी प्रतिभागियों के बारे में बताते हुए संस्थान निदेशक को बताया कि इनको पशु जैव- रसायन एवं फिजिलॉजी विभाग द्वारा प्रायोगिक रूप से कृत्रिम गर्भधान एवं मद-समाकालीन पर विस्तार से प्रायोगिक कक्षाएं सेक्टर 9 पर आयोजित किए जाएंगे l उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पौधारोपण कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ जी. जी. सोनावाने, डॉ. सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, फार्म अनुभाग के समस्त कर्मचारियों, वैज्ञानिक तथा सभी कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ ने भाग लिया  l अंत में  कृत्रिम गर्भधान कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सत्यवीर सिंह डांगी ने कार्यक्रम में पधारे सभी संस्थान के कर्मचारियों एवं जम्मू से पधारे पशु चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए ट्रेनिंग से उचित लाभ लेने के लिए प्रेरित किया  l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 

 



BBLC BBRC