|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे राजस्थान राज्य के 600 से भी ज्यादा किसानो ने अविकानगर संस्थान का भ्रमण
भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे दिनांक 17 जून से 19 जून तक राजस्थान राज्य के कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, बूँदी आदि जिले के 600 से भी ज्यादा किसानो ने अविकानगर संस्थान का सिरोही बकरीपालन, अविशान भेड़पालन इकाई, दुम्बा भेड़, हर्बल गार्डन, ऊन प्लांट ओर खरगोश सेक्टर का भ्रमण श्री मोहन सिंह तकनिकी सहायक ओर विभिन्न सेक्टर पर मैजूद कर्मचारियों द्वारा करवाया गया l संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर का उद्देश्य की राजस्थान राज्य के ज्यादा से ज्यादा किसान भेड़ एवं बकरी पालन को अपनाएं एवं इसके माध्यम से अपनी आजीविका में आत्मनिर्भर बने और भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में अधिक से अधिक लाभान्वित हो l
संस्थान के चारा प्रबंधन,स्वास्थ्य प्रबंधन, मौसम आधारित विभिन्न प्रबंधन एवं भेड़-बकरी पालन की उन्नत तकनीकों के बारे में विस्तार से संस्थान के तकनीकी अधिकारियों ओर वैज्ञानिक से जाना l राजस्थान सरकार द्वारा पूरे राज्य का जयपुर में आयोजित कृषि एवं पशुपालन मेले में भाग लेने के दौरान ही किसानों ने डिग्गी कल्याण दर्शन किया l
अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|