CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backनिदेशक केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान द्वारा महाराष्ट्र राज्य मे एक एमओयू पर साइन किया



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ विनोद कदम प्रधान अन्वेषक एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर अविकानगर द्वारा आज दिनांक 4 जून, 2023 क़ो अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन  के अनिल शिंदे, किरण पटवार्धन ओर स्वाति पटवार्धन की उपस्थिति मे एक एमओयू पर साइन किया गया l जिसका उद्देश्य अविकानगर संस्थान के भेड़-बकरी व खरगोश की ऊनत तकनीकीयों ओर उनत नस्ल के पशु को महाराष्ट्र के लोगों तक पहुंचाने पर काम करना है  l साथ मे निदेशक डॉ तोमर ने महाराष्ट्र के पुण्याश्लोक अहिल्या देवी भेड़ एवं बकरी कारपोरेशन, पुणे के मैनेजिंग डायरेक्टर  डॉ शशांक कुंबले ओर उनकी टीम के कार्यालय पर भी भ्रमण किया गया  l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने डॉ पी. जी. पाटिल, उपकुलपति राहुरी कृषि विद्यापीठ  के साथ भी  दोनों संस्थानों की भेड़ बकरी एवं खरगोश की उन्नत तकनीकों के आदान-प्रदान पर विचार विमर्श किया गया l

अंत मे अविकानगर संस्थान से जुड़े हुए एमओयू धारक अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन, जो कि महाराष्ट्र की रोहणी, सांगवी क्लस्टर की तहसील शिरपुर जिला धुले मैं काम करता है  l अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन के द्वारा अनुसूचित जनजाति की स्वयं सहायता समूह की कम्पनीज द्वारा महिलाओं को कृषि व सामाजिक उत्थान के माध्यम से आजीविका में आत्मनिर्भर बनाना है l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर भेड़-बकरी व खरगोश पालन के क्षेत्र में महाराष्ट्र  राज्य के किसानों के विभिन्न समुदाय के क साथ काम करने के लिए दौरे पर हैं l साथ में अविकानगर के वैज्ञानिक डॉ. विनोद  कदम भी निदेशक के साथ महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न समुदायों के किसानों क़ो भेड़ -बकरी ओर खरकोश पालन के विभिन्न क्षेत्रों पर काम करने संभावनाओं पर  कार्य कर रहे है l संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC