|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना मे ग्राम बस्सी मे गांवो के पशुपालक किसानो के लिए पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत ग्राम बस्सी, मालपुरा में अडॉप्टड गांव के भेड़ - बकरी पालक किसानो के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अविकानगर की फार्मर फर्स्ट एवं संस्थान की स्वास्थ्य टीम के सहयोग से पशुधन सहायक श्री सुरेंद्र राजपूत, श्री यादव आदि के द्वारा किया गया | संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने सभी किसानो को बताया कि वैज्ञानिक तरीक से समय समय पर अपने पशुधन का स्वास्थ्य प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, चारा प्रबंधन ओर नियमित टीकाकरण द्वारा ही हर पशु से अधिकतम उत्पादन लिया जा सकता है l
फार्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषण डॉ सत्यवीरसिंह डांगी एवं उनकी सहयोगी टीम डॉ. सुरेश चंद शर्मा, डॉ. लीलाराम गुर्जर, डॉ. रंगलाल मीना आदि अविकानगर के सभी तकनीकी अधिकारी द्वारा स्वास्थ शिविर में पूरा सहयोग कर 49 पशुपालक किसानो की 1000 से ज्यादा भेड़, बकरी, भैस ओर गाय की बीमारियों का इलाज कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया l एमजीएफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस कॉलेज, चौमू जयपुर के 12 इंटर्नशिप स्टूडेंट्स भी स्वास्थ्य शिविर भाग लेकर पशुओ का उपचार किया गया l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|