CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backराजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के सचिव श्री कृष्ण कुणाल वरिष्ठ आईएएस, डॉ नवीन मिश्रा अतिरिक्त निदेशक ओर डॉ पी. सी. भाटी अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार एक दिवसीय दोरा



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान,अविकानगर में  आज दिनांक 15 अप्रैल, 2023 को राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के सचिव श्री कृष्ण कुणाल वरिष्ठ आईएएस, डॉ नवीन मिश्रा अतिरिक्त निदेशक ओर डॉ पी. सी. भाटी अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार एक दिवसीय दोरे पर अविकानगर संस्थान का भ्रमण किया गया l संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के अधिकारियो को परिसर के दुम्बा भेड़, खरगोश, सिरोही बकरी, अविशान भेड़, मालपुरा नस्ल की भेड़, ऊन प्लांट ओर फीड यूनिट ओर संस्थान के एग्री बिज़निस इंक्यूबशन सेंटर आदि का भ्रमण कराते हुई संस्थान की ऊनत नस्ले के पशु ओर तकनिकियो जानकारी दी गई l संस्थान निदेशक डॉ तोमर ने श्री कृष्ण कुणाल सचिव को विस्तृत रूप से संस्थान की गतिविधियों को बताते हुई बताया कि यह परिसर राजस्थान के भेड़, सिरोही बकरी पालक किसानो को ऊनत पशुओ का वितरण भारत सरकार की अनेको उपयोजना (फार्मर फर्स्ट, अनुसूचित जनजाति ओर अनुसूचित जाति ) द्वारा गांव गांव कर रहे है l जिससे पशुपालक किसान वैज्ञानिक तरीक से खेती ओर पशुपालन कर सके l राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के सचिव श्री कृष्ण कुणाल संस्थान की ऊनत नस्ले के पशु ओर तकनिकी को अपने विभाग के कार्ययत संस्थान मे भी प्रसारित करने पर जोर दिया l उन्होंने निदेशक डॉ तोमर से राज्य सरकार के पशुपालन विभाग को भी अपने साथ जोड़कर कुछ अच्छे कार्य किसानो तक करने की जरुरत पर बल दिया l संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भेड़ प्रजनन केंद्र, फतेहपुर मे अविकानगर संस्थानके सहयोग से स्थापित  अविशान भेड़  ओर फट टैल्ड भेड़ दुम्बा की पालन ईकाई द्वारा की गई प्रगति की  जानकारी सचिव के साथ शेयर की l ओर उम्मीद  कि भविष्य में यह थार रेगिस्तान के किसानों के लिए अविशान भेड़ ओर दुम्बा भेड़ पालन को बढ़ावा देने में अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगा l संस्थान के भ्रमण के दौरान संस्थान के विभिन्न विभाग के वैज्ञानिक डॉ अजित महला, डॉ अरविन्द सोनी, डॉ सत्यवीर सिंह डांगी, डॉ भट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान आइबी कुमार, डॉ आर. पी. नागर, igfri झांसी के क्षेत्रीय केंद्र अविकानगर के प्रभारी भी विजिट के दौरान साथ रहे l तथा सचिव एवं उनके डिलीगेट्स के सभी प्रश्न का उत्तर वैज्ञानिक तरीक से देते हुई अच्छा संवाद किया गया l श्री कृष्ण कुणाल ने निदेशक के साथ सेक्टर 9 पर सहतूत का पौध लगाया ओर साथ मे श्री सुरेंद्र राजपूत द्वारा दुम्बा भेड़ की मशीन दवारा ऊन शेयरिंग  की भी प्रदर्शन किया गया l संस्थान के सभी सेक्टर्स के स्टॉफ श्री सुरेंद्र राजपूत, श्री सुनील लड्डा, श्री मुकेश, महराम. महेश मीना आदि आज के दौर के समय सारा योगदान दिया गया l संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने जानकारी  दी l



BBLC BBRC