तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2014 को कार्यालय परियोजना निदेशक, आत्मा, अजमेर के तहत 45 महिला कृषकों को संस्थान का भ्रमण करवाया गया साथ ही महिला कृषकों को संस्थान की प्रदर्शनी का भी अवलोकन कराया गया। प्रदर्शनी में संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व में किए गए अनुसंधान कार्यों के साथ- साथ संस्थान द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे विभिन्न शोध एवं तकनीकी विस्तार कार्यक्रमों के बारे मे बताया गया। महिला कृषकों को संस्थान के वस्त्र निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की विधि दिखाई गई। इसके अलावा महिलाओं को रेवड़ में नस्ल सुधारए कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से ज्यादा बच्चे लेनाए टीकाकरण द्वारा मृत्युदर कम करनाए पोषण तकनीकों से मेमनों का ज्यादा वज़न प्राप्त करना एवं उन्नत तकनीक व बीजों से चारा फसल की ज्यादा पैदावार लेना इत्यादि विषय विस्तार से समझाये गये। भ्रमण के अंत में महिलाओं ने खरगोश इकाई एवं भेड़ सैक्टर 9 में जानवरों का रख-रखाव एवं इससे संबन्धित पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।