CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर -2023 का राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत



 भारतीय कृषि  अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के ऑडिटोरियम में दिनांक 18 मार्च, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर -2023 के उपलक्ष्य  मे टोंक जिले के एफपीओ, बीज विक्रेताओं  एवं कृषकों  का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष -2023 के कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि एवं अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार तोमर, निदेशक केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर ने भाग लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की l साथ मे कार्यक्रम के प्रायोजक  राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड जयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान मुकेश कुमार जाट व श्रीमान वैभव मंडोवरा राज्य प्रबंधक, राष्ट्रीय कृषि बाजार जयपुर ने भी कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति के रूप मे भाग लिया l कार्यक्रम के समन्वयक एवं संचालक डॉ लीलाराम गुर्जर, वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग ने कार्यक्रम के उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत करते हुई कार्यक्रम मे उपस्थित सभी किसानो, एफपीओं व बीज विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया l डॉ सुरेश चन्द शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक एग्रोनोमिस्ट अविकानगर ने भारत मे पैदा होने वाले मिलेट्स और मोटे अनाज के  पैदावार, पोषणत्मक गुण और विस्तार से स्वास्थ्य लाभ के बारे मे प्रेजेंटेशन से सभी ऑडिटोरियम मे मौजूद  लोगो को  ज्ञान करवाया गया l तथा अपने पूर्वज द्वारा कैसे ज्यादा से ज्यादा मिलेट्स उपयोग करके स्वास्थ्य लाभ हुआ लेकिन अचानक हरित क्रांति की शुरुआत के बाद धीरे धीरे मिलेट्स भोजन मे कम होते जा रहे है जो वर्तमान की अनको स्वास्थ्य समस्याओं  का कारण है l राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान मुकेश कुमार जाट ने  किसानो के लिए बीज निगम द्वारा दी जा रही फैसिलिटी के बारे मे विस्तार से संवाद किया l तथा भविष्य मे राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा प्रमाणित बीज का अधिक से अधिक अपने खेतों में प्रयोग कर देश में मिलेट्स व अन्य फसलो की पैदावार को बढ़ाएं l कार्यक्रम मे राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा Samples के लिए प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की गई,  जिसमें विजेता किसानों को  एनएससी के प्रमाणित बीजों का  वितरण पुरस्कृत किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम मे अविकानगर संस्थान मे आठ दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे 9 राज्यों के किसानों ने भी भाग लिया l कार्यक्रम मे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के  अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स-2023 के उपलक्ष में देशवासियों को संबोधित किया गया , मोदी जी स्पीच का प्रसारण भी लाइव टीवी के माध्यम से ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी किसानों को सुनाया गया  l देश के प्रधानमंत्री ने बताया कि मिलेट्स को कम से कम संसाधन ( केमिकल्स खाद, पानी व कीटनाशक आदि) मे अन्य अन्न से ज्यादा पैदावार होती है l मोटे अनाज ओर मिलेट्स वर्तमान देश की स्वास्थ्य समस्या, पोषण समस्या, क्लाइमेट समस्या   आदि को कम कम कर देश को फ़ूड सिक्योरिटी देने मे बहुत कारगर होगा l इसलिए देश वाशियो को अपने भोजन मे मिलेट्स लेने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम को चीफ गेस्ट डॉ अरुण कुमार तोमर ने भी ऑडिटोरियम मे मौजूद 350 से ज्यादा किसानो, बीज निगम का स्टॉफस व अविकानगर के कर्मचारियों मोटे अनाज की उपयोगिता पर उदाहरण स्वरूप  विस्तृत संवाद किया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई डॉ तोमर ने लोगो से निवेदन किया की वर्तमान समय की मांग भोजन का स्वाद छोड़ कर  भोजन की गुणवत्ता के लिए मोटे अनाज को अपने दैनिक खानपान मे शामिल करें l जिससे वर्तमान समय की समस्या आधुनिक शैली की बीमारियों (हार्ट सम्बंधित, शुगर, मोटापा, कैंसर, ऑर्गन फेलियर आदि) को कम करने के लिए आर्गेनिक खेती अपनाये l ओर बताया की ज्यादा तर मोटे अनाज बारिश के मौसम मे पैदा होते है जिसमे कम से कम केमिकल्स का उपयोग होता है जो मानव हेल्थ के लिए बहुत फायदामंद है l निदेशक मोहदय ने देश के प्रधानमंत्री की सोच मिलेट्स का उपयोग को हर घर घर करना चाहिए l जिससे भारत से मोटे अनाज या श्री अन्न की महत्वता विश्व के लोगो को ज्ञान हो l अंत मे निदेशक डॉ तोमर ने राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड जयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक से निवेदन किया कि वह मेरे संस्थान की जमीन पर गुणवत्तायुक्त बीजो की पैदावार करके मेरे क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराएं तथा चारा मेरे संस्थान के पशुओ को मिल जायेगा l इसके लिए दोनों संस्थानों के मध्य MoU करने के लिए सहमति पर विचार हुआ l जिससे टोंक जिले व राजस्थान के किसानो को अविकानगर मे पैदा स्थानीय फसलो का बीज राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा मिले  l राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड जयपुर व श्री रामदेव सुनारीवाल प्रक्षेत्र प्रबंधक, श्री वीरेंद्र सिंहमुकेश कुमार व अन्य राष्ट्रीय बीज निगम के कर्मचारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूरा सहयोग दिया l अजमेर अंत मे राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के सहायक प्रबंधक गुण नियंत्रण श्री नरेंद्र सेपट ने कार्यक्रम मे पधारे अतिथि, किसानो, एफपीओं व बीज विक्रतो को धन्यवाद व आभार प्रकट किया l संस्थान मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीणा ने जानकारी दी l



BBLC BBRC