CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत बायतु जिला बाड़मेर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



 भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ व उन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर के  क्षेत्रीय कार्यालय मरु क्षेत्रीय परिसर बीकानेर द्वारा बाड़मेर जिले के बायतु ग्राम व आसपास की ग्राम पंचायतों के अनुसूचित जाति के चयनित महिला व पुरुष किसानो के लिए संस्थान की अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएसपी योजना) के माध्यम से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 26 फरवरी 2023 को बायतु में हुई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी चौधरी, राज्यमंत्री – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से श्री तगाराम जी व   विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कुमार, प्रभारी – KVK गुड़ामालानी, श्री बालाराम जी,  डॉ रोहित चारण पशु चिकित्सक बायतु, श्री हिम्मतराम, सरपंच - खोतों की <k.kh, श्री पप्पुराम मूंड, सरपंच – पनावडा, श्री देवाराम मूंड, सरपंच प्रतिनिधि – चिड़िया आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर, निदेशक केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर ने की l मुख्य अतिथि श्री तगाराम जी ने संस्थान द्वारा गरीब भेड़ व बकरी पालक किसानो को वैज्ञानिक तरीक से पशुपालन विषय पर प्रशिक्षण देने पर निदेशक ओर टीम के सदस्यों की प्रशंसा व आभार प्रकट किया l निदेशक महोदय डॉ अरुण कुमार तोमर ने संबोधित करते हुए बताया कि “भेड़-बकरी पालन गरीबों का एटीएम है, जिससे किसी भी समय दूध, मांस एवं पैसा प्राप्त किया जा सकता है |” उन्होंने सभी किसानों से निवेदन किया कि वैज्ञानिक तरीके से भेड़-बकरी का पालन करें और राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर भेड़ बकरी पालन को बढ़ावें l साथ ही  उन्होंने मोटे दाने के अनाज जैसे कि बाजरा, ज्वार, रांगी आदि को अधिक से अधिक भोजन मैं शामिल करने पर जोर दिया l कार्यक्रम के दुसरे दिन डॉ दिनेश कुमार झाला, डीएमओ जेके ट्रस्ट बाड़मेर, Baif अधिकारी, kvk के विषय एक्सपर्टस, तथा राज्य सरकार के पशु चिकत्सक आदि द्वारा किसानों को (भेड़-बकरी व खरगोश पालन, नस्ल सुधार, पोषण, आदि विषयों) प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वित किया गया l डॉ बी एल मीणा, केवीके गुडामालानी द्वारा मोटे अनाज बाजरा, जवार, रागी व अन्य मिलेट अन्न की भोजन में महत्वता के साथ - साथ भारत सरकार की अंतरराष्ट्रीय मिलिट ईयर की महत्वता पर भी प्रकाश डाला l कार्यक्रम के समापन पर भेड़ – बकरी पालन से संबंधित सामग्री नि:शुल्क वितरित की गयी | उक्त कार्यक्रम का समन्वयन डॉ निर्मला सैनी,  प्रभारी रीजनल स्टेशन, बीकानेर व सह –समन्वयन डॉ आशीष चोपड़ा, श्री मदनलाल , श्री शशांक जैन द्वारा किया गया तथा श्री अभय कुमार, श्री मुकेश चोपड़ा एवं श्री प्रदीप सिंह ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सयोंजन में सहयोग किया l



BBLC BBRC