CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में मैनेज हैदराबाद द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय पशुधन सलाहकार ट्रैनिंग का हुआ समापन



 केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान हैदराबाद द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय पशुधन सलाहकार ट्रैनिंग (8 से 22 फरवरी 2023) का समापन सर्टिफिकेट वितरण के साथ हुआ। इस ट्रैनिंग में 23 प्रशिक्षणार्थी जो की देश के विभिन्न 9 राज्यों ( आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, बिहार एवं पॉन्डिचेरी) के पशु चिकित्सकों ने भाग लिया।  प्रशिक्षण के दौरान, संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने वैज्ञानिक भेड़ - बकरी पालन में  उच्च  (जर्मप्लास्म ) गुणवत्ता के पशु पालने के लिए विस्तार से बताया । साथ ही साथ यह भी कहा की भेड़ बकरी पालन से गरीबी को दूर किया जा सकता है जो कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में सक्षम है । इसके लिये सरकार विभिन्न परियोजनाओ के माध्यम से कार्यरत है, हमें गरीब किसान को जागरूक एवं सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है । इस 15 दिवसीय कार्यक्रम का समन्वयन डॉ गणेश सोनावणे , प्रधान वैज्ञानिक एवं सह समन्वयन डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी एवं डॉ. डी के शर्मा ने निदेशक महोदय के मार्गदर्शन में किया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक डॉ. आर. एस. भट्ट ने की जिसमे उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थीयों को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर के एम्बेसडर बनकर अपने कार्यस्थल पर संस्थान से प्राप्त प्रायोगिक ज्ञान को सकारात्मक रूप से किसानो की आय वृद्धि के लिए उपयोग करें । इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. एफ ऐ खान, डॉ. आर सी शर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजेन्द्रियन, मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी श्री आई बी कुमार, इंचार्ज टीओटी डॉ. लीला राम गुर्जर, इंचार्ज एलपीटी डॉ. अरविंद एवं डॉ. सृष्टि सोनी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी एवं प्रशिक्षणार्थीयों से फीडबैक लिया । सभी प्रशिक्षणार्थीयों ने संस्थान में चल रही गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंशा की तथा उनके खानपान, रहन सहन की व्यवस्था एवं समस्त वैज्ञानिक स्टाफ के व्यवहार की भी वहुत वहुत सराहना की।  साथ ही साथ प्रशिक्षणार्थीयों ने संस्थान से प्राप्त ज्ञान और वैज्ञानिक तरीकों को पशुपालक हितों के लिए करने का वादा किया।  सह समन्वयक, डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन किया तथा डॉ. दुष्यन्त शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।  




BBLC BBRC