Backकेद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे राष्ट्रीय क़ृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद (MANAGE) के द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (8 से 22 फरवरी, 2023) का शुभारंभ
भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे आज राष्ट्रीय क़ृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद (MANAGE) के द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (8 से 22 फरवरी, 2023) का शुभारंभ हुआ l जिसमे 25 प्रशिक्षणार्थी भारत देश के 9 राज्य एवं एक पोंडिचेरी केंद्रशाषित प्रदेश के वेटेनरी सर्जन व वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर भाग लेकर अविकानगर संस्थान द्वारा आयोजित भेड़ ओर बकरी उत्पादन प्रणाली और स्वास्थ्य प्रबंधन पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान की उन्नत तकनीक ज्ञान से लाभान्वित होंगे l हैदराबाद के मैनेज संस्थान एवम अविकानगर संस्थान के माध्यम से देश के भेड़ व बकरी पालन से जुडी हुई सरकारी वेटरनरी कर्मचारियों को भविष्य के हिसाब से पशुपालन ज्ञान को अपग्रेड कर रहा है l मैनेज के इस पशुधन सलाहकार कार्यक्रम मॉडल-ll के तहत अविकानगर संस्थान के वैज्ञानिक द्वारा भेड व बकरी पालन पर लेक्चर एवम प्रैक्टिकल के माध्यम से देश के किसानो की समस्या एवम उन्नत पालन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा l निदेशक डॉ अरुण कुमार की सोच है कि देश के भेड़ एवम बकरी पालन किसानो को संस्थान की उन्नत तकनीक का ज्ञान मिले l इसलिए उन्होंने मैनेज एवम अविकानगर संस्थान के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से भारत देश के विभिन्न राज्य के वेटरनरी कर्मचारियों को दक्ष किया जावेगा l जो भविष्य मे भेड़ एवं बकरी पालन व्यवसाय के माध्यम से देश के युवा आबादी को पशुपालन उद्यमी बनाकर भारत के प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर सके l इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ गणेश जी. सनावने, प्रधान वैज्ञानिक एवम सह - समन्वयक डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी, वैज्ञानिक एवं डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा वैज्ञानिक कर रहे है l आज संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ.एफ. ए. खान की उपस्थिति मे संस्थान के संस्थान के सभी विभाग के हेड/इंचार्ज ने भाग लेकर सभी को अपने विभाग की गतिविधि से अवगत कराया गया l सभी ट्रेनिंग मे भाग लेने वाले प्रतिभागी संस्थान की एक्टिविटी को सुनकर लाभान्वित हुए l संस्थान के मिडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने जानकारी दी l