Backकृषि महोत्सव प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण मेले में संस्थान की प्रदर्शनी का आयोजन
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोटा में कृषि महोत्सव प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण मेले का आयोजन दिनांक 24-25 जनवरी, 2023 तक किया गया जिसमें भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा संस्थान की नवीन तकनिकियों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी द्वारा किया गया साथ ही मेले में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश जी चैधरी, राजस्थान सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया जी तथा सहकारिता राज्य मंत्री श्री उदय लाल आंजना भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ. अरूण कुमार तोमर द्वारा श्री ओम बिरला जी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं संस्थान प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया। संस्थान की प्रदर्शनी का लगभग 10,000 किसानों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया एवं संस्थान की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रमों में देश के विभिन्न संस्थानों एवं कृषि विज्ञान केंन्द्रो, कृषि विश्वविद्यालयों इत्यादि की लगभग 130 प्रदर्शनियाँ लगाई गई। संस्थान की प्रदर्शनी डाॅ. एल.आर. गुर्जर एवं श्री पिल्लू मीना के द्वारा लगाई गई।