CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकिसान दिवस के अवसर पर किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन



 केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 23.12.2022 को संस्थान द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत अंगीकृत गांव देशमी में किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों से संवाद कर उनकी खेती एवं पशुपालन सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान बताया साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चैधरी चरण सिंह जी का इस अवसर पर उनके द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को याद कर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाई गई। संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. दुष्यन्त कुमार शर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए उनके पशुओं में टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया साथ ही मौसमी बीमारियों के बारे मंे बताया एवं उनसे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। डाॅ. पी.के. मलिक, प्रधान वैज्ञानिक ने किसानों को पशुओं में उन्नत नस्ल के मेंढ़े एवं बकरे का महत्व बताया साथ ही उन्होंने उन्नत नस्ल के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डाॅ. एस.एस. डांगी, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि एवं पशुपालन के अनुसंधान संस्थानो/विश्वविद्यालयों पर भ्रमण करने के फायदे बताये। कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. एस.सी. शर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुये खेती में जैविक खाद के उपयोग के लाभ बताये एवं किटनाशकों एवं अत्यधिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाली हानि के बारे में किसानों को अवगत कराया एवं सभी से अनुरोध किया कि किसान भाई खेती में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद एवं गोबर की खाद का प्रयोग करें जिससे खेत की मिट्टी की उर्वरता भी सुधरेगी साथ ही हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग ने सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आग्रह किया कि किसान भाई संस्थान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें एवं संस्थान के सहयोग से अपनी आजीविका में वृद्धि करें। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में बताई गई खेती एवं पशुपालन की तकनीकियों पर प्रकाश डालते हुए किसान भाईयों से आग्रह किया कि वे संस्थान द्वारा बताई गई एक-एक बात को गहराई से लें एवं उन पर अमल करें एवं लाभ उठायें। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. रंगलाल मीणा, श्री एम.सी. मीना, श्री आर.एल. बैरवा, श्री डी.के. यादव एवं श्री पिल्लू मीना उपस्थित रहे। 



BBLC BBRC